डीआरए ब्रांच में आम जनता के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी स्टडी रिपोर्ट

rakesh nandan

25/03/2025

हमीरपुर || 24 मार्च 2025 || नादौन उपमंडल के गांव सेरी में प्रस्तावित टूरिस्ट कांप्लेक्स के निर्माण के संबंध में एक विस्तृत सोशल इंपैक्ट असैसमेंट स्टडी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

उपायुक्त हमीरपुर ने नादौन के एसडीएम और तहसीलदार को इस सोशल इंपैक्ट असैसमेंट स्टडी रिपोर्ट के संबंध में अतिशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने तथा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

जिला राजस्व अधिकारी जगदीश सांख्यान ने बताया कि नादौन उपमंडल के गांव सेरी में प्रस्तावित टूरिस्ट कांप्लेक्स के निर्माण के संबंध में तैयार होने वाली फाइनल सोशल इंपैक्ट असैसमेंट स्टडी रिपोर्ट आम जनता के अवलोकन के लिए उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर की डीआरए ब्रांच में उपलब्ध रहेगी।

Leave a Comment