टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ द्वारा पहली बार पंजाब में टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन

टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ द्वारा पहली बार पंजाब – चंडीगढ़ की धरती पर 03 अक्टूबर से 06 अक्टूबर 2023 तक टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 26 राज्यों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय 400 क्रिकेट प्लेयर्स भाग लेंगे।

इस महासंग्राम टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज 03 अक्टूबर 2023 को सुबह 9:00 बजे मुख्यअतिथि गुरमुख सिंह ठाकुर (Director Giapplus Medical P Ltd.) द्वारा किया जाएगा। टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा द्वारा इस आयोजन को लेकर भरसक प्रयास किये गए है। टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा द्वारा किये गये प्रयासों द्वारा पहली बार देश के 26 राज्य एक साथ पंजाब की धरती पर खेलेंगे। इस मौके पर T10 TCAI के जॉइंट सेक्रेटरी मयंक शर्मा द्वारा किये प्रयासों की सराहना की जा रही है।

इस मौके पर टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ द्वारा सभी को कार्यक्रम अनुसार आमंत्रित किया गया है। इसमें कार्यक्रम का स्थल Delhi World Public School (DWPS) Cricket Stadium, Zirakpur (Mohali) है। इसमें सस्नेह – अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान लीगल हेड (T10 TCAI) चेयरमैन (वीरेंद्र शर्मा), जॉइंट सेक्रेटरी (मयंक शर्मा) एवं लीगल हेड (अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के रहने वाले हैं।

Leave a Comment