टमाटर के बाद अब लहसुन के दाम में आया उछाल, 120 तक पहुंचे दाम

टमाटर के बाद अब लहसुन के दामों में भी उछाल आ गया है। बाहरी राज्यों में बारिश और फसल में कमी के चलते अब हिमाचल प्रदेश के लहसुन की देश की सबसे बड़ी लहसुन मंडी तमिलनाडु में मांग बढ़ने लगी है। ट्रिपल ए ग्रेड यानी सुपर लहसुन की किसानों से 120 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से खरीद हो रही है। वीरवार को नौहराधार और सोलन से ट्रक लोड़ होकर तमिलनाडु के लिए निकले।

बड़ूगा पट्टी मंडी में इस फसल की सबसे ज्यादा खपत होती है। दामों में उछाल की वजह यह भी है कि इस बार लहसुन की कम पैदावार हुई है। गर्मियों के दौरान फसल में पीलापन और रोग की वजह से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा। कई किसान पहले ही आढ़तियों को फसल बेच चुके हैं, लेकिन अभी भी 50 फीसदी फसल गोदामों में जमा है। दाम बढ़ते ही किसानों ने फसल निकालनी शुरू कर दी है।

सिरमौर के गिरिपार, सैनधार और पच्छाद इलाके में सबसे ज्यादा लहसुन का उत्पादन होता है। पिछले साल दाम 80 रुपये से ऊपर नहीं गए। इस बार शुरुआती दौर में लहसुन के दामों में उछाल रहा, लेकिन बाद में कमी आई।

Leave a Comment