सरांह || 29 अगस्त, 2024 || ज्ञान विज्ञान समिति और svn पब्लिक स्कूल सरान्ह ने नशे के खिलाफ युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत सरान्ह खंड का अधिवेशन किया।

इस अधिवेशन का उदघाटन ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष वीरेंदर कपूर ने किया। उन्होंने कहा कि ज्ञान विज्ञान समिति पिछले काफी समय से युवाओं को नशे से बचाने के लिए हर खंड पंचायत स्तर पर एक जन जागरन अभियान कर रही है।

इस अधिवेशन मे जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष संतोष कपूर, सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार, हिमाचल किसान सभा के रामलाल, और सेवानिवृत खंड विकास अधिकारी राजेश तोमर रोबिन सिंह और राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर विशेष वक्ता और डॉक्टर रवि भूषण ने शामिल हुए।

अधिवेशन मे अलग अलग स्थानों से 3 दर्जन के करीब लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सभी ने एकम मत मे कहा की नशा आज एक किसी व्यक्ती की समस्या नहीं बल्कि एक समाजिक बुराई बन गया है जिसको हर समाज के जिम्मेवार नागरिक को अपना कर्तव्य समझ कर इस बुराई के खिलाफ लड़ना होगा।

डॉक्टर रवि भूषण ने अभिभवकों को सलाह देते हुए कहा की इस नाजूक दौर में बच्चों के साथ संवाद करने की जरूरत है। यदि कोई व्यक्ती या बच्चा इस बुराई मे चला गया है तो उसको बहुत ही अच्छे व्यवहार करके उसको इस लत से निकालने कि कोशिश करनी चाहिए, जिसके लिए हमें मनोवज्ञानिक और डॉक्टरो का परामर्श लेने की आवश्यकता पड़ती है।

इस मौके पर राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर ने अपने विचार रखते हुए कहा की नशे से ग्रस्त व्यक्ति का समाजिक बहिष्कार नहीं करना चाहिए बल्कि उसका सहारा बन कर उस बिमारी से बाहर निकालने में हमें मदद करनी चाहिए।

सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा की नशे का प्रभाव ना केवल युवाओं के शरीर पर पड़ता है बल्कि इसका मानसिक और समाजिक प्रभाव भी पड़ता है। इसलिए इस समस्या को किसी एक के घर की समस्या न समझते हुए इसको समाजिक बुराई समझ कर इसका मुकाबला करना चाहिए।

जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्षा संतोष कपूर ने कहा की नशे के कारण महिला हिंसा के ग्राफ मे बेतहाशा वृद्धि हो रही है जोकि इस समाज के लिए सही नहीं है।

इस मौके पर सरांहा पुलिस विभाग की और से नरेश कुमार ने कहा की आज का युवा किस प्रकार इस नशे की चपेट मे जा रहा है। आये दिन पुलिस प्रशासन ऐसे मामले देखती रहती है और कार्रवाई करती है, परन्तु उन्होंने जनता और अभिभवकों से अपील की पुलिस का सहयोग करें।

इस मौके पर svn स्कूल सरान्ह की वाईस प्रिंसिपल संजना शर्मा, सविता और स्कूल के नेदेशक मोहिंदर पाल नेहरू, pta अध्यक्ष सतेंदर नेहरू, और उपाध्यक्ष शकुंतला भी उपस्थित रहे, स्कूल के हिंदुस्तान सकाउटस and गाइड के बच्चों रिया, तनिक्षका, सानिध्य ने भी भाग लिया।

Leave a Comment