नाहन || 20 मई 2025 || सिरमौर गिरिपार क्षेत्र कमरुऊ के शिक्षक दंपति की बेटी जीविका तोमर ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 ओपन कैटिगरी में जिला सिरमौर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जीविका तोमर ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
गौरतलब है कि जीविका तोमर के माता-पिता भी शिक्षक के तौर पर शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिता अनिल तोमर जी कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक गिरीपार क्षेत्र के दूर दराज की पाठशाला फेडोग पिजवाणा खंड बकरास में कार्यरत हैं। वहीं जीविका तोमर की माता श्रीमती ललिता देवी जी कलास्नातक भाषा माध्यमिक विद्यालय नैहली खंड नाहन में कार्यरत हैं। जीविका तोमर की सफलता से पूरे इलाके में खुशी की लहर है बेटी की सफलता पर सभी ने अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की है