बिलासपुर, 14 जुलाई 2025 || जिला मुख्यालय के बचत भवन में सोमवार को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत जिला स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप (DIAG) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ओम कान्त ठाकुर ने की। बैठक में जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के तीस प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों में सभी संस्थाओं के समन्वित प्रयासों से प्रभावित लोगों तक शीघ्र सहायता पहुंचाना और प्रतिक्रिया समय को न्यूनतम करना था। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संस्थाओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आपदा की स्थिति में तुरंत सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को दी जाए ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने सुझाव दिया कि इंटर एजेंसी ग्रुप का गठन उपमंडल स्तर तक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक संस्थाओं को इससे जोड़ा जा सके और राहत कार्यों में व्यापक सहयोग प्राप्त हो सके। सभी संस्थाओं से उनके सक्रिय स्वयंसेवकों की सूची साझा करने का अनुरोध भी किया गया ताकि उन्हें उनकी रुचि एवं कार्यक्षमता के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा सके।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रो० प्यारे लाल जनेऊ (सत्य साईं सेवा समिति) को जिला इंटर एजेंसी ग्रुप का कन्वीनर नामित किया गया, जबकि सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक सुशील पुंडीर ने वालंटियर के रूप में सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की।
बैठक की शुरुआत में मंडी जिला में हाल ही में आई आपदा में दिवंगत लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस बैठक में रेड क्रॉस सचिव अमित कुमार, जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से उदय शर्मा व चंदन ठाकुर, अखण्ड गायत्री परिवार से टंडन जी, वरिष्ठ नागरिक सभा से मस्त राम वर्मा, रवींद्र भट्टा (पेंशनर्स एसोसिएशन), मानव सेवा संस्थान से मिनाक्षी शर्मा, होम गार्ड एवं सिविल डिफेन्स से संजय कुमार व सुर्म सिंह, सामर्थ्य हमारी पहचान संस्था से लग्मुकेश कुमार व सुषमा, जीव भावना पशु कल्याण समिति से राम प्यारी ठाकुर व सुनीता शर्मा, कहलूर हिमकल्प फाउंडेशन से अनिल ठाकुर, सनातन सेवा समिति शाहतलाई से शशि रघुवंशी, रोहित कौशल, अनिल कुमार, युवक मंडल धार टटोह से पलविंदर सिंह, युवक मंडल मझेड़ से निर्मल सिंह, युवक मंडल जियोरी से रवींद्र कुमार, और युवक मंडल चेडी से मनीष कुमार सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।