जिला सिरमौर विद्यालय क्रीड़ा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने नरेंद्र नेगी

जिला सिरमौर को विद्यालय क्रीड़ा संघ की आम सभा की बैठक आज जिला परिषद हाल नहान में उपनिदेश उच्च शिक्षा अजीत चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी सत्र के लिए जिला विद्यालय क्रीड़ा संघ के चुनाव हुए तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया के प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी को सर्व सम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया जबकि उप निदेशक उच्च शिक्षा संघ के पदेन अध्यक्ष होंगे।

इनके अतिरिक्त , किशन दत्त शर्मा मुख्याध्यापक देवली टिकरी उपाध्यक्ष , प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा मानपुर देवड़ा मनीष टंडन , रणजोत प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा दाहन, डीपीई फागू दिनेश शर्मा , प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा राजकीय पी एम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहरा धार मधु पुंडीर तथा शारीरिक शिक्षक मायाराम को संघ का सदस्य बनाया गया। ए डी पी ओ गुरदयाल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस बैठक में आम सभा के समक्ष विगत वर्ष के आय- व्यय का विवरण रखा गया तथा आगामी सत्र के लिए विभिन्न मदो पर प्रस्तावित व्यय पर आम सभा से स्वीकृति प्राप्त की गई।

आम सभा में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र तथा छात्राओं के खंड एवम् जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन पर गहन विचार विमर्श हुआ तथा आयोजन स्थल पर आम सभा की सहमति प्राप्त की गई विवादित क्रीड़ा स्थल पर निर्णय लेने का अधिकार नव निर्वाचित क्रीड़ा संघ को दिया गया। ए डी पी ओ सिरमौर गुरदयाल सिंह ने उपस्थित सभा का स्वागत किया तथा डीपीई संघ जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। नव नियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने उनके सर्मस्मत्ति से चुने जाने हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभा को आश्वत किया कि अपने कार्यकाल में वह क्रीड़ा संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष के कर्तव्य का निर्वाहन सम्पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे।

उपनिदेशक उच्च शिक्षा अजीत चौहान ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी विद्यालय प्रमुखों एवम् शारीरिक शिक्षकों से विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में सहयोग का आहवान किया तथा प्रशासनिक, शैक्षणिक एवम् गैर शैक्षणिक विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव तथा मार्गदर्शन दिया । आम सभा में जिला सिरमौर की सभी उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, डीपीआई तथा शारीरिक शिक्षकों के अतिरिक्त, एस ओ उच्च शिक्षा अनिल शर्मा , प्रधानाचार्य निरीक्षण सेल आदि ने भाग लिया।

Leave a Comment