जिला शिमला में 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह

शिमला, 1 अगस्त 2025 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला शिमला में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस संदर्भ में उपायुक्त जिला शिमला श्री अनुपम कश्यप ने जानकारी दी कि यह सप्ताह पूरे जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम है:
“Invest in breastfeeding, invest in the future”
(“स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें”)

उपायुक्त महोदय ने बताया कि स्तनपान बच्चों को रोगों से बचाने, उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने तथा मानसिक विकास को बढ़ावा देने में अत्यंत सहायक होता है। मां का दूध बच्चों के लिए संपूर्ण व संतुलित आहार होता है जो उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को सुनिश्चित करता है।

उन्होंने यह भी बताया कि 1 अगस्त को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सामान्य एवं सिजेरियन दोनों प्रसवों के बाद एक घंटे के भीतर स्तनपान की शुरुआत हो। इस दौरान माताओं के साथ-साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी केवल स्तनपान के महत्व, विशेष रूप से छह माह तक बिना पानी व ऊपरी आहार के सिर्फ मां का दूध पिलाने की जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता पॉल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस सप्ताह जिले में जिला स्तर, खंड स्तर, वृत्त स्तर एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में आशा कार्यकर्ताओं का भी सक्रिय सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ संवाद, गर्भावस्था में आने वाली सामान्य समस्याओं पर चर्चा तथा स्तनपान के महत्व पर विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment