आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में पौधारोपण सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत क्यारियां बनाना, मिट्टी डालना, और पौधारोपण किया गया इससे जंहा प्रशिक्षुओं द्वारा संस्थान की सुंदरता पर भी चार चांद लगे तो वंही पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य भी पूरा हुआ।
इस सप्ताह का समापन दिनांक 7 अगस्त 2023 को गया जिसका शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर एवं प्रधानाचार्य डाइट राजीव ठाकुर द्वारा किया गया था। आज समापन के दौरान संस्थान में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा दो प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमे एक भाषण प्रतियोगिता एवं दूसरी समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन दोनों प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं भाषण प्रतियोगिता में वत्सल प्रथम, श्रुति द्वितीय ,और सुहानी तृतीय स्थान पर रहे। समूह गान प्रतियोगिता में d.El.Ed सेक्शन प्रथम प्रथम और section-b द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज द्वारा पौधारोपण सप्ताह की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे। एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर प्रवक्ता श्रीमती मीरा ठाकुर एवं नागेंद्र रहे जिन्होंने पूरे सप्ताह बड़ी कुशलता के साथ यह कार्यक्रम आयोजित कराया।