बिलासपुर || 29 जून || जिला मुख्यालय के बचत भवन में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल ने की।
इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी जिला वासी अपने आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट करना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा व्यक्ति को मिल सके।
उन्होंने कहा कि नीट और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से अवश्य लिंक करवाए तथा अपना बायोमैट्रिक अपडेट करवाना भी सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में जब भी इन प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने जिला के राशन कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड को मोबाइल लिंक नंबर से लिंक करवाने की अपील की ताकि उपभोक्ताओं को मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से राशन की सुविधा प्रदान की जा सके।
उन्होने कहा कि नागरिकों को दस वर्ष में एक बार आधार अपडेट करवाना जरूरी है। अपने आधार की सुरक्षा के लिए मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी से लिंक अवश्य करवाएं।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की 5 वर्ष से 15 वर्ष के आयु के बीच के स्कूली बच्चों के आधार कार्ड स्कूल में कैंप लगाकर करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों के शत प्रतिशत आधार कार्ड नहीं बने हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला वास 14 सितंबर 2024 तक निशुल्क अपडेट करवा सकते हैं।