जख्योल की महिलाएं सीखेंगी पेपर कवर और लिफाफे बनाना

हमीरपुर 11 जुलाई 2025 || पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर की ओर से भोरंज उपमंडल के गांव जख्योल में स्थानीय महिलाओं के लिए 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने वीरवार को इस शिविर का शुभारंभ किया। इसमें स्थानीय महिलाओं को पेपर कवर और लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए अजय कुमार कतना ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं अपने घर-परिवार के दैनिक कार्यों के साथ-साथ घर में ही कोई उद्यम या कारोबार चला सकती हैं। इसकी इच्छुक महिलाओं को आरसेटी की ओर से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। महिलाओं को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर निदेशक ने महिलाओं को उद्यमिता की संभावनाओं और विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस निशुल्क प्रशिक्षण शिविर की प्रतिभागी महिलाओं को खाना, वर्दी, स्टेशनरी और अन्य सामग्री भी आरसेटी की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment