चौपाल || 20 जुलाई 2025 || चूड़ेश्वर सेवा समिति की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को चौपाल में आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष बी.एम. नंटा ने अध्यक्षता की। इस बैठक का संचालन महासचिव डॉक्टर सुनील कमल ने किया। बैठक की शुरुआत पूजा अर्चना से हुई, जिसके बाद सभी सदस्यों का परिचय कराया गया।
बैठक में समिति के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और संस्था के भावी कार्यों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। विशेष रूप से सेवा कार्यों में पारदर्शिता, नियमित गतिविधियों का संचालन, और समाजसेवा को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
बी.एम. नंटा ने अपने संबोधन में समिति की जनसेवा में भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी सदस्यों से समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की। इसके अलावा, विभिन्न उपसमितियों के अध्यक्षों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए और सदस्यों की जिम्मेदारियों को निर्धारित किया गया। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक था।
भंडारा समिति के अध्यक्ष अमर सिंह ने चूड़धार में चल रहे भंडारे के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि इस बार भंडारे में शाम के समय चाय और सुबह के समय हलवा प्रसाद के रूप में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने सोलर लाइट की रिपेयर और वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था की मांग भी रखी। साथ ही, पूर्व अध्यक्ष हीरानंद मेहता ने समिति के कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
साहित्य सृजन एवं प्रशासन उप समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चौहान और उपाध्यक्ष डॉ. शिव भारद्वाज ने बताया कि शीघ्र ही शिरगुल महाराज पर एक पुस्तक तैयार की जाएगी। उन्होंने संबंधित पंपलेट और होर्डिंग्स लगाने की भी बात की, ताकि श्रद्धालुओं को शिरगुल महाराज का इतिहास जानने का अवसर मिले।
प्रचार प्रसार समिति के सदस्यों और अन्य उप समिति अध्यक्षों ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप बन, पूर्व महासचिव ग्यार सिंह नेगी, रविंद्र चंदेल, पवन पटियाल, योगेश आष्टा, भूपेंद्र मेहता, काशीराम, समता नारायण चौहान, हरिंदर ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, रजनी बाला, जाति राम चौहान समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।