मंत्री धर्माणी ने दिए समन्वित प्रयासों के निर्देश
घुमारवीं || 2 अगस्त 2025 || नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय, घुमारवीं में एक उपमंडल स्तरीय विकासात्मक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य घुमारवीं क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना एवं सभी विभागों के मध्य समन्वय स्थापित कर समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना रहा।
बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा
मंत्री ने हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का संज्ञान लेते हुए बताया कि अन्य जिलों की तुलना में घुमारवीं क्षेत्र में नुकसान अपेक्षाकृत कम हुआ है, फिर भी क्षति गंभीर है।
सड़कों को लगभग 12.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
जल शक्ति विभाग को 8 करोड़ रुपये की हानि पहुंची है।
बिजली बोर्ड और व्यक्तिगत संपत्तियों, विशेषकर गौशालाएं और डंगे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मंत्री धर्माणी ने सभी विभागीय अधिकारियों को राहत मैनुअल के अनुसार त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।
नशा विरोधी अभियान की घोषणा
राजेश धर्माणी ने युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु एक विशेष जागरूकता मार्च आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस मार्च में क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उद्देश्य है कि नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ व्यापक जन-जागरूकता फैलाई जा सके।
बीबीए विद्यार्थियों के लिए सहकारी समिति का गठन
राजकीय महाविद्यालय, घुमारवीं में चल रहे बीबीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को व्यावहारिक व्यवसायिक ज्ञान देने के उद्देश्य से एक सहकारी समिति का गठन किया गया है।
एसडीएम घुमारवीं को समिति का मुख्य संरक्षक (चीफ पैट्रन) बनाया गया है।
यह समिति विद्यार्थियों को सहकारी संस्थाओं के संचालन, प्रबंधन एवं लेखा प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देगी।
विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य जांच समिति
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच के लिए भी एक समिति गठित की गई है:
अध्यक्षता: एसडीएम घुमारवीं
सदस्य: स्वास्थ्य, आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, शारीरिक शिक्षक एवं महिला प्रतिनिधि
इस समिति का उद्देश्य नवपीढ़ी को स्वस्थ एवं सशक्त बनाना है।
समन्वय और अनुशासन पर विशेष बल
बैठक में पिछली समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री धर्माणी ने समयबद्ध कार्रवाई और विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक का संचालन एसडीएम गौरव चौधरी द्वारा किया गया, जिसमें उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।