गृह रक्षक चालकों की भर्ति स्थगित- कुशल चन्द

बिलासपुर || 13 दिसम्बर 2024 || आदेशक गृह रक्षा पॉचवी वाहिनी कुशल चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह रक्षक स्वयसेवक चालकों की भर्ती 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक पुलिस लाईन मैदान लखनपुर, बिलासपुर में की जानी प्रस्तावित थी, परन्तु माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश शिमलां द्वारा उक्त भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक पुलिस लाईन मैदान लखनपुर, बिलासपुर में की जाने वाली गृह रक्षक स्वयसेवक चालकों की भर्ती माननीय उच्च न्यायालय के आगामी आदेश आने तक स्थगित कर दी गई है।

Leave a Comment