सिरमौर || 29 अगस्त, 2024 || गुरूकुल पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल चाडना में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस सुअवसर पर सर्वप्रथम विधालय के डी पी ई सोमदत्त ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद की जयन्ती पर उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी। इन्होंने बताया कि इस उपलक्ष में विधालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी कक्षा की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वेदांश ने प्रथम और शिव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम कक्षा में 100 मीटर दौड़ में शिवांश ने प्रथम और दिव्ययम ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा मे हार्दिक ने प्रथम और यूवी सूर्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा मे ओजस ने प्रथम और आस्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चौथी से पांचवी कक्षाओं में कनक ने प्रथम स्थान तथा अंकित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नौवीं से बारहवीं कक्षाओं में साहिल सूर्या ने प्रथम तथा अक्षित सूर्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में नील गिरी सदन ने प्रथम और शिवालिक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में अरावली सदन ने प्रथम तथा नील गिरी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्थानीय स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अनुराधा के साथ कविता राज चौहान, मनीषा, रेखा रॉय, शीला, निकिता, बबीता, और सपना आदि मौजूद रहे। इस सुअवसर पर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक सोमदत्त ठाकुर ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को फल वितरित भी किए।