गुजर बस्ती में अग्निकांड से प्रभावित लोगों के लिए दशमेश सेवा सोसायटी ने बढ़ाए मदद के हाथ

नाहन || 18 मार्च 2025 || जिला सिरमौर के गिरीनगर क्षेत्र में बनी गुर्जर बस्ती में सोमवार देर शाम आगजनी की घटना सामने आई है । बस्ती में आग लगने के चलते यहां गुजर्रों के बने 20 से 22 छपर जलकर राख हो गए हैं। करीब एक दर्जन परिवार आगजनी के बाद बेघर हुए हैं।

मीडिया से बात करते हुए आगजनी की घटना में प्रभावित हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पास अब सिर्फ तन पर पाए कपड़े बचे हैं। घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है । अब उन्हें अपने रहने, खाने पीने समेत परिवार के पालन पोषण की चिंताएं सता रही है। उन्होंने प्रशासन से आगजनी की घटना में हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने और उनके रहने खाने पीने का बंदोबस्त करने की गुहार लगाई है।

उधर अग्निशमन विभाग पांवटा साहिब के फायर ऑफिसर रामकुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे गुजर बस्ती में आग लगने की सूचना मिली थी । तुरंत टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए कार्य शुरू किया गया। करीब साढ़े 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । लेकिन तब तक यहां गुर्जरों के 20 से 22 छपर जलकर राख हो गए । प्रभावित परिवारों का यहां सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया है। इस दौरान आगजनी में पशु भी जले है।

मीडिया से रूबरू हुए नायब तहसीलदार इंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद वह राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभावित परिवारों के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। करीब एक दर्जन परिवार बेघर हुए हैं । जिनका यहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है । प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। प्रशासन प्रभावित परिवारों के अस्थाई रहने के बंदोबस्त कर रहा है। इसके साथ ही दशमेश सेवा समिति ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है। समिति के सदस्यों ने जहां पीड़ित परिवार के लोगों हेतु लंगर का आयोजन किया तो वहीं जरूरत मंद व्यक्तियों को गर्म कपड़े भी दिए गए।

Leave a Comment