गाडागुसैन कॉलेज भवन चढ़ा राजनीतिक भ्रष्टाचार की भेंट : SFI

एसएफआई गाडागुसैन कॉलेज इकाई की आज एक बैठक हुई जिसमें एसएफआई राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर मौजूद रहे।एसएफआई गाडागुसैन इकाई की बैठक में गाडागुसैन कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

एसएफआई गाडागुसैन कॉलेज के अध्यक्ष डोला सिंह व सचिव नीतू ने कहा कि गाडागुसैन कॉलेज के भवन निर्माण को 10 साल हो चुके है लेकिन अभी तक एक कमरा तक तैयार नहीं हुआ है उल्टा ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गए हैं। ऐसे साफ झलकता है की स्थानीय विधायक जो दो बार के विधायक है उनकी अनदेखी साफ तौर पर दिखती है।

पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जिस तरह की अनदेखी इस भवन निर्माण को लेकर हुई है वो बेहद निंदनीय है। एसएफआई के राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर पिछली सरकार के रहते संस्थानों के निमार्ण को लेकर कहीं न कहीं भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन देखने को मिला है।

अनिल ठाकुर ने कहा कि गाडागुसैन कॉलेज भवन भी राजनीतिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है जिसके चलते कुल्लू और मंडी के दुर्गम क्षेत्र के छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनिल ने कहा कि र्तमान की कांग्रेस की सरकार भी इस कॉलेज के भवन निर्माण को अनदेखा करती जा रही है।

एसएफआई ने मौजूदा प्रदेश सरकार को चेताया है की अगर गाडागुसैन कॉलेज भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू नही किया गया तो एसएफआई सभी छात्रों को लामबंद करते हुए उग्र आंदोलन करेगी और स्थानीय लोगों अभिभावकों को लामबंद करते हुए इस आंदोलन को और मजबूत करेगी।

Leave a Comment