खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी,जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए भरे 20 सैंपल

खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थों के 20 सैंपल भरे हैं । नियमों को दरकिनार कर खाद्य पदार्थ बेच रहे विक्रेताओं पर शिकंजा कसने के मकसद से कार्रवाई अमल में लाई गई है । विभाग का मकसद बरसात के दौरान गले सड़े खाद्य पदार्थों को नष्ट करने व लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई करना है।
मीडिया को जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि नियमों को दरकिनार करते हुए खाद्य पदार्थ बेच रहे 20  संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए सैंपल लिफ्ट किए गए हैं । उन्होंने बताया की सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं ।  रिपोर्ट आने पर नियमानुसार संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग जिला के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर लगातार गंभीर है और खाद्य पदार्थों पर निगरानी रखने के लिए समय-समय पर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर औचक निरीक्षण करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

Leave a Comment