खाद्यान्न परिवहन हेतु वर्ष 2025-27 की निविदाओं के लिए आवेदन आमंत्रित

बिलासपुर || 22 मार्च 2025 || जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बृजेंद्र पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) के थोक भंडार, बिलासपुर से हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (HPSCSC) के थोक भंडार, सदर बिलासपुर तक खाद्यान्नों के परिवहन कार्य हेतु वर्ष 2025-27 के लिए ऑनलाइन निविदाएँ आमंत्रित की गई हैं। यह निविदाएँ राज्य सरकार के ई-पोर्टल https://hptenders.gov.in पर उपलब्ध हैं, जहां इच्छुक ठेकेदार आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि निविदाएँ जमा करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल को सायं 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इस तिथि के पश्चात कोई भी निविदा स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि निविदाएँ केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार्य होंगी और ऑफलाइन प्रक्रिया से भेजे गए किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा। निविदाएँ प्राप्त होने के पश्चात इनकी समीक्षा की जाएगी और 10 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला दंडाधिकारी बिलासपुर या उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में संबंधित कार्यालय या उनके द्वारा निर्धारित स्थान पर खोली जाएँगी। इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले निविदाकर्ता अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।

उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष होगी, जिसके लिए सभी दिशा-निर्देश, नियम व शर्तें https://hptenders.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक ठेकेदारों को निविदा जमा करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कर लॉगिन करना होगा। उन्होंने सभी निविदाकर्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे समय सीमा का पालन करें और प्रक्रिया से संबंधित सभी नियमों का अनुपालन करें। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, बिलासपुर से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment