नाहन || 06 सितम्बर, 2024 || जिला सिरमौर के नव गठित क्रीड़ा जॉन नोहरा धार की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवाई में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान जोगेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू के कर कमलों से हुआ। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता मैं कबड्डी, बॉलीवाल , खो- खो,बैडमिंटन योगा आदि खेलों के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित को गई।
खेल प्रभारी मधु पुंडीर ने बताया कि राजकीय पी एम श्री उत्कृष्ठ विद्यालय नोहरा धार ने कबड्डी तथा योग में प्रथम तथा बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का खिताब अपने नाम किया वही वॉलीबाल तथा खो खो दोनो खेलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवामानल ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि वॉलीबाल में स्थानों विद्यालय भवाई तथा खो खो,कबड्डी तथा योगा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाना चेता द्वितीय द्वितीय स्थान पर रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता का विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार रहा। इसी प्रकार सांस्कृतिक गतिविधियों में एकल गान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवाई प्रथम, पुनर धार द्वितीय तथा देवामानल तृतीय स्थान पर , भाषण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौरास प्रथम, नोहरा धार तथा भवाई सामूहिक रूप से द्वितीय तथा लाना चेता तृतीय रहा, समूह गान में पुनर धार प्रथम तथा देवा मानल द्वितीय, लोक नृत्य में लाना चेता प्रथम तथा भवाई द्वितीय , एकांकी में डी ए वी नोहरा धार प्रथम तथा भवाई द्वितीय , गीतिका में चौरास प्रथम, भवाई द्वितीय एवम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेर तंदुला तृतीय रहा श्लोक उच्चारण में सेर तंदुला प्रथम, पुनरधार द्वितीय तथा चौरास तृतीय रहा। समापन समारोह में संगठन सचिव एवम् प्रधानाचार्य लेख राम, स्थानीय वरिष्ठ नेता बृज राज ठाकुर,उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल, एस एम सी प्रधान अनिल ठाकुर, पूर्व प्रधान संतोष ठाकुर, ओमी चंद राणा, सह प्रभारी ओम प्रकाश, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा हिमांशु चौहान पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह ठाकुर , हरदेव ठाकुर, विभिन्न विद्यालयों से पधारे शिक्षा एवम् शिक्षिकाएं तथा सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी मधु पुंडीर ने सफल आयोजन एवम् अभूतपूर्व मेजबानी के लिए स्थानों लोगो, पंचायत प्रतिंधियों , समस्त विद्यालय परिवार तथा विद्यालय प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया।