केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत अंतर्सदनीय रंगोली बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें रमन सदन ने प्रथम, शिवाजी सदन ने द्वितीय और टैगोर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी कला की प्रतिभा को उजागर करना तथा आज के तनाव और ऊब भरी दिनचर्या से दूर ले जाकर विद्यार्थियों को कुछ नया करने के लिए मंच प्रदान करना था ताकि वे अपनी रंगोलियों के माध्यम से अपने मनोभावों को व्यक्त कर सके।
प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती एकता सिंह और कमल किशोर, विद्यालय के कलाध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा को बाहर निकाल उसे विकसित करने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना की।
अपने उदबोधन में उन्होंने कहा- कि विभिन्न कलाओं में से एक रंगोली कला मानव के मनोभावों की अभिव्यक्ति का बहुत विचित्र व सशक्त माध्यम है जो हमारे व्यक्तित्व को भी दर्शाता है।
अत: सभी विद्यार्थियों को रंगों के साथ अवश्य हाथ आजमाने चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी समस्त प्रतिगोगिताओं व गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।