30 सितंबर 2023 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत अंतर्सदनीय सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग से- कक्षा आठवीं की मिशेल व रिधिमा ने प्रथम,कक्षा आठवीं की गौरी ने द्वितीय और कक्षा सातवीं की कीर्ति लखनपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।
वरिष्ठ वर्ग में – कक्षा नवीं की निकिता ने प्रथम,कक्षा ग्यारहवीं की माही कौंडल और सानिया शर्मा तथा कक्षा नवीं की दिया ने द्वितीय और कक्षा ग्यारहवीं की अंशिका पठानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भाषा में सुलेख के महत्त्व को बताते हुए बताया कि सुलेख लिखित अभिव्यक्ति में स्पाष्टता लाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है और हमारी व्यक्तित्व को भी दर्शाता है अत: सभी विद्यार्थियों को अपने सुलेख पर अवश्य काम करना चाहिए।
उन्होंने अध्यापकों व विद्यार्थियों को पखवाड़े में आयोजित होने जा रही विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया व सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।