रिकांग पिओ 16 जुलाई, 2025 || उपायुक्त किन्नौर, डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिले में आगामी सेब सीज़न को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सेब फसलों के सुचारू परिवहन के लिए आवश्यक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान, डॉ. शर्मा ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिला के बागवानों की सेब फसल को मंडी तक पहुंचाने के लिए सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं, ताकि किसानों एवं बागवानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्गों की बहाली पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया, जिससे फसलों को समय पर मंडी भेजा जा सके।
उपायुक्त ने बागवानों से आग्रह किया कि वे अपनी सेब की पेटियों का बीमा अवश्य करवाएं, ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में उन्हें उचित मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा बागवानों के हित में लिए गए निर्णयों का पूर्ण पालन करने पर जोर दिया, जिसमें सेब की पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन तथा आढ़तियों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य करना शामिल है। इससे बागवानों की आर्थिकी में सुधार होगा और धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगेगी।
बैठक में राष्ट्रीय उच्च मार्गों की मरम्मत, पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना, ट्रकों एवं पिकअप वाहनों को जीपीएस से जोड़ने, ट्रकों के खराब होने की स्थिति में मार्ग में उचित मशीनरी उपलब्ध रखने और मालभाड़ा तय करने पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर उप-निदेशक उद्यान भूपेंद्र नेगी ने जानकारी दी कि इस वर्ष किन्नौर जिले से 35 लाख 18 हजार 200 सेब की पेटियों का उत्पादन होने का अनुमान है, जिसके लिए 400 पेटियों पर 11 हजार 295 ट्रकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और तीनों विकास खंडों में उचित अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है, ताकि सेब की पेटियों का सही हिसाब रखा जा सके।
इस प्रकार, बैठक के दौरान की गई चर्चाएँ और निर्देश आगामी सेब सीज़न के लिए आवश्यक तैयारियों को प्रभावी बनाने में सहायक साबित होंगे।