कांगू और सेरा में मिर्गी जांच शिविर 29 को, एम्स दिल्ली और डीएमसीएच लुधियाणा के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे चैकअप

हमीरपुर || 27 मई 2025 || मिर्गी के रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाने और मरीजों को विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली और दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) लुधियाणा के संयुक्त प्रयास से जिला हमीरपुर के विभिन्न अस्पतालों में मिर्गी के निशुल्क उपचार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांगू में वीरवार 29 मई को दोपहर 12 से 3 बजे तक और इसी दिन शाम को साढे तीन से 6 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरा में विशेष जांच शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में मिर्गी रोग विशेषज्ञों की टीम मरीजों को निशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान करेगी।

उधर, डीएमसीएच लुधियाणा के प्रोफेसर डॉ. गगनदीप सिंह ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य मिर्गी से पीड़ित लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और समाज में इस रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। उन्होंने जिला में मिर्गी से पीड़ित या इस रोग जैसे लक्षणों वाले लोगों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Comment