नाहन || 05 मार्च 2025 || खेल खेलो नशा छोड़ो खेलेंगे युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम के अंतर्गत सिरमौर क्रिकेट का 2025 5 वा संस्करण का आज नौवा दिन बेहद उत्साह करने वाला रहा।
आज मुख्य अतिथि एल आर वर्मा अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर, विशिष्ट अतिथि बलदेव ठाकुर ऑनर कुफरी फन वर्ल्ड शिमला, वेद प्रकाश जिला प्लानिंग अधिकारी, नीरज सिंघल ड्रीम स्पॉट नया बाजार, रिजवान शेख नहान सलमान अहमद सलमान सैल्यून इत्यादि उपस्थित रहे।
आज सुपर 8 मे अलग-अलग पुल से टीम पहुंची, जिसमें ए पुल से लेबर एंड एंप्लॉयमेंट नाहन टीम, CSK अंबाला, पुल सी से पीआरसी मटीयाना सी, पुल डी से न्यू लक्ष्य अकैडमी नहान पुल ई से पीआरसी कुसैनू Aa ठियोग, पुल फ़ से एम बी सी सी तिलकपुर , पुल जी से पीआरसी मटीयाना सी, पुल H से पी आर सी कुसैन बी इत्यादि टिम सुपर में पहुंची।
इन सभी सुपर 8 की सभी टीमों के लाइव टाई डाली गई जिसमें पहले क्वार्टर फाइनल मैच पीपीआरसी कुसैनू Aa ठियोग व लेबर एंड एंप्लॉयमेंट नहान जिसमें पीपीआरसी कुसैनू ठियोग विजय रहा।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच पीआरसी मटीयाना ए व CSK अंबाला, जिसमें पीआरसी मटीयाना ए विजय रही
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच व चौथा क्वार्टर फाइनल मैच कल सुबह 7 बजे खेले जाएगा। ओरिजन कैप निकेश शर्मा न्यू लक्ष्य अकैडमी नाहन के खिलाड़ी का कब्जा रहा अभी तक तीन मैच 108 रन ऐवरेज 36 स्ट्राइक रेट 263 पर्पल कैप में पीआरसी मटीयाना ए खिलाडी बॉबी अमित के पास अभी तक तीन मैच में 9 विकेट इकोनामी 5.65 एवरेज 3.56 रही।
डायनामिक यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य आयोजक ओपी ठाकुर,योगी ठाकुर ने kha कहां 6 मार्च को सिरमौर क्रिकेट कप 2025 का समापन समारोह होना है समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार व अन्य अगर गनमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
डायनामिक यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य आयोजक ओपी ठाकुर,योगी ठाकुर अध्यक्ष सतीश राणा, धनवीर सिंह ,विक्रम शर्मा ,राहुल शर्मा, पृथ्वी ठाकुर, मनदीप ठाकुर, संदीप, कपिल देव, मनीष गतलोगी , शानू ठाकुर दीपक शर्मा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।