राजगढ़ || 09 मार्च 2025 || केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की सुक्खू सरकार की मजदूर, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू से संबंधित जिला सिरमौर मे मिड डे मील वर्करज यूनियन का आज ब्लॉक राजगढ़ का सम्मेलन सम्म्पन हुआ। सम्मेलन में सीटू जिला महासचिव आशिश कुमार, सीटू जिला कमेटी सदस्य और निर्माण मजदूर यूनियन के जिला महासचिव राजेश तोमर, लखबीर सिंह, मिड डे मील यूनियन जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुदेश कुमार, जिला कमेटी सदस्य विनीत इत्यादि मौजूद रहे।
सीटू के महसचिव आशिश कुमार ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया। आशीष कुमार और राजेश तोमर ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने मिड डे मील वर्करों के वेतन मे कोई वृद्धि नहीं की है जोकि मोदी सरकार का आम आदमी और मिड डे वर्कर्ज विरोधी रवैया दिखाता है।
सम्मेलन का संचालन राजगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष विनीत द्वारा किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आशीष कुमार ने कहा की प्रदेश की सुक्खू सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार दोनो ही मजदूर विरोधी रवैया रखती है।
मिड डे वर्कर्ज को समय से वेतन नहीं मिलता जिसको लेने के लिए मजदूरों को आंदोलन करना पड़ता है। सम्मेलन मे ब्लॉक से करीब 50 के करीब मिड डे मील वर्करज ने भाग लिया और अपनी समस्याओं पर चर्चा की।
मिड डे मील वर्करज की समस्यों पर चर्चा करने के बाद सर्वसम्मति से 21 सदस्यों कि कमेटी का चयन किया गया। जिसमे दीपक को अध्यक्ष विनीत को महसचिव , सवरूपा, मान सिंह, गीता देवी, आशा को उपाध्यक्ष और किरण, हंसराज, उर्मिला को सह सचिव चुना गया, परीक्षा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके पश्चात सीटू सम्मेलन मे मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हज़ार रुपए की मांग यूनियन को मजबूत करके जोरदार तरीके से उठाया गया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
जिला अध्यक्ष मिड डे मील सुदेश कुमार ने सबसे आह्वाहन किया की सीटू के संघर्ष से आज यूनियन के पक्ष में 12 महीने के वेतन का निर्णय आया है , इसलिये सरकार से हर हाल में यूनियन को मजबूत कर 12 महीने का वेतन हासिल करने की लड़ाई लड़नी होगी।
इसके इलावा सरकार को मिड डे मील वर्करज को मुफ्त वर्दी, और छुटी का भी प्रबंध भी करना होगा ताकि वर्करों को उनका हक मिल सके। 21 सदस्यों कमेटी में सीमा, भावना, संतोष,पृथ्वी सिंह,सुभाष, निर्मला, वीना आदि 5 दर्जन लोग सम्मेलन मे शामिल हुए।