ओ.पी.एस विकल्प का मिले एक और अवसर :- एन.पी.एस.ई.ऐ सिरमौर

हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ ने सरकार से मांग की कि सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन हेतु विकल्प देने का एक और अवसर दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि शीला देवी के केस में सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अनुबंध सेवाकाल को पुरानी पेंशन हेतु गिने जाने के आदेश जारी किए है। नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने सरकार से निवेदन किया है कि जिन कर्मचारियों अथवा दिवंगत कर्मचारियों के अनुबंध सेवाकाल को पेंशन के लिए गिना जाना है तथा जिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सेवाकाल को 58 से 60 वर्ष किया गया है उन्हे पुरानी पेंशन हेतु विकल्प देने का एक और अवसर दिया जाए ताकि सरकार की पुरानी पेंशन बहाली का लाभ अधिकतर कर्मचारियों को मिल सके

बहुत से कर्मचारी ऐसे है जिन्होंने 8 से 10 वर्ष तक का सेवाकाल अनुबंध पर बिताया है तथा नियमित सेवाकाल 10 वर्ष से कम होने के कारण वह ओ पी एस हेतु पात्र नहीं थे जिसके कारण वह पुरानी पेंशन का विकल्प नहीं भर पाए अतः ऐसे कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश तथा सरकार की नई अधिसूचना के तहत विकल्प का एक अतिरिक्त अवसर दिया जान नितांत अनिवार्य है।

Leave a Comment