एससी आयोग अध्यक्ष कुलदीप धीमान से मिला श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा संतोषगढ़ का प्रतिनिधिमंडल, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

rakesh nandan

14/07/2025

ऊना, 14 जुलाई 2025 || हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान से आज (सोमवार) उनके कार्यालय में श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा संतोषगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। सभा के अध्यक्ष बलवंत सिंह के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने आयोग अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपते हुए अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा।

श्री गुरू रविदास धार्मिक सभा की मांगों में अनुसूचित जाति समाज के लोगों के कृषि प्रमाण पत्र के बगैर नई खरीद भूमि की रजिस्ट्री, नगर परिषद संतोषगढ़ में अम्बेडकर भवन का निर्माण, हिमाचल प्रदेश में एससी-एसटी सब प्लॉन जारी करने बारे, भूमिहीन या जिनके पास एक या दो कमरों का घर है, सरकार उनके लिए भूमि मुहैया करवाए तथा जिन्हें पट्टे पर वर्षों पहले जमीनें मिली थी, राजस्व रिकॉर्ड में उनके नाम दर्ज करने बारे सहित विभिन्न मांगे शामिल हैं।

एससी आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना और उन्हें राज्य में सामाजिक समरसता व समावेशी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक करार दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि आयोग इन सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाएगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग प्रदेश में वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा तथा उनकी सामाजिक उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए ठोस कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ा जा रहा है।

इस अवसर पर आयोग के सदस्य अधिवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा एवं अधिवक्ता विजय डोगरा और सदस्य सचिव विनय मोदी उपस्थित रहे। प्रतिनिधंडल में श्री गुरु रविदास जोड़ मेला कमेटी के चेयरमैन बलवंत सिंह, सन्तोषगढ़ गुरु रविदास मंदिर कमेटी के प्रधान एडवोकेट कुलविंदर सिंह बैंस, उपाध्यक्ष वचन चंद पटेल सहित सभा के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment