एनसीएससी ऊना में दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्लेसमेंट ड्राईव 30 अगस्त को

rakesh nandan

29/08/2024

ऊना || 29 अगस्त, 2024 || नेशनल करियर सर्विस सेंटर (एनसीएससी) ऊना में 30 अगस्त को दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें टी. वी. एस. मोटर कंपनी बद्दी द्वारा विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

नेशनल करियर सर्विस सेंटर ऊना के सहायक निदेशक रंजन चांकाकटी ने बताया कि साक्षात्कार के लिए दसवीं पास होना या उससे अधिक की योग्यता वाले दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 25 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो भी दिव्यांगजन उपरोक्त की शर्तों को पूर्ण करता है वह अपना नवीनतम बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी व अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए एनसीएससी ऊना के नम्बर 82197-51802 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment