“एक पेड़ ,मां के नाम” पौधा रोपण कर पोषण माह का किया शुभआरंभ

सरान्ह || 30 अगस्त, 2024 || निदेशालय ,महिला एवम बाल विकास के अधीन बाल विकास परियोजना अधिकारी, पच्छाद द्वारा पोषण माह जो की 1 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रदेश, जिला, खंड, पर्यवेक्षक एवम आंगनवाड़ी स्तर पर आयोजित किया जाना है का प्रारंभ प्रवीण चौहान ,उपमंडलाधिकारी, पच्छाद के द्वारा ’ एक पेड़ मां के नाम’ गतिविधि के अंतर्गत हेलीपैड स्थित वन विभाग की पंचवटी में एक पौधा लगा कर की गई।

इस अवसर पर दीपक चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी अपनी परियोजना की टीम जिसमे सुषमा, कुसुम पर्यवेक्षक तथा 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय महिलाओं सहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी ने समस्त पच्छाद वासियों को आवाहन किया कि वे अपने घर आंगन में एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाएं एवम उस पौधे की देखभाल अपनी मां के समान करें।

उन्होंने समस्त महिलाओं विशेषकर गर्भवती, धात्री तथा नवजात शिशुओं से ले कर 6 वर्ष की आयु के बच्चों को उचित मात्रा में पोषाहार उपभोग करने और समस्त विटामिन, खनिजों, प्रोटीन, वसा युक्त पोषण सामग्री अपने नित्य भोजन में सम्मिलित करने का आवाहन किया।

उन्होंने ये भी सूचित किया कि सितंबर माह में खंड, पर्यवेक्षक स्तर पर, महिला एवम बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग तथा वन विभाग के सहयोग जागरूकता शिविरों के माध्यम से उचित पोषाहार सेवन के बारे में स्थानीय लोगों को बताया जाएगा।

उन्होंने पोषण माह को जन आंदोलन के रूप में बदलने का भी आवाहन किया एवम महिलाओं, किशोरियों, 6 वर्ष तक के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने बारे भी बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए तथा जागरूकता शिविर दूरस्थ स्थानों में आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Comment