ऊना || 2 अगस्त 2025 || भारी बारिश के चलते ऊना शहर में उत्पन्न हालातों से निपटने के लिए नगर निगम ऊना की टीमें पूरी तत्परता और मुस्तैदी के साथ राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त एवं एडीसी महेन्द्र पाल गुर्जर ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को दिनभर के भीतर नगर निगम को सहायता के लिए कुल 20 कॉल्स प्राप्त हुईं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की गई। सभी प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव हटाने, मलबा साफ करने, गलियों और नालियों की डीसिल्टिंग कर जल निकासी की व्यवस्था को सुचारु किया गया।
वार्ड संख्या 8 में विशेष कार्यवाही
आयुक्त गुर्जर ने बताया कि वार्ड नंबर 8 में रास्तों में मलबा भर जाने और जलभराव की स्थिति को देखते हुए नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से JCB और ट्रैक्टर मुहैया करवाकर सफाई कार्य करवाया गया। इसके अतिरिक्त अन्य वार्डों में भी राहत व सफाई कार्य तत्परता से किए जा रहे हैं।
निगरानी के लिए विशेष टीम गठित
जल्द और प्रभावी राहत सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ अंकुश राणा के नेतृत्व में एक विशेष निगरानी टीम का गठन किया गया है, जो प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर निरीक्षण करते हुए राहत कार्यों को अंजाम दे रही है।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन उपलब्ध
आयुक्त ने बताया कि नागरिक किसी भी आपात स्थिति, सहायता या शिकायत के लिए नगर निगम कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226040 पर संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम का पूरा अमला 24×7 सेवा भावना के साथ कार्यरत है।
✅ प्रशासन की अपील
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि भारी वर्षा की स्थिति में वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से जलभराव या ढलान वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर नागरिक तक राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।