ऊना जिले में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 27 करोड़ रुपये का नुकसान

ऊना || 2 अगस्त 2025 || ऊना जिले में लगातार हो रही मूसलधार वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार अब तक लगभग 27 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है। भारी बारिश के कारण सरकारी व निजी संपत्तियों को क्षति पहुंची है, साथ ही कई विकास परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।

जिला उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ स्थिति से निपटने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद, जलशक्ति, विद्युत, स्वास्थ्य समेत सभी संबंधित विभागों की टीमें फील्ड में सक्रिय हैं। प्रशासन सड़क मार्गों को सुचारू करने, जलभराव और मलवा हटाने तथा प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है।

उपायुक्त जतिन लाल ने आज विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान एसडीएम ऊना, विश्व मोहन देव चौहान भी उनके साथ मौजूद थे।

जिला उपायुक्त ने कहा, “हम हर समय जनता के साथ खड़े हैं और जन सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं, जहां से त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।”

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें, नदी-नालों से दूर रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave a Comment