उपायुक्त हमीरपुर ने मुख्यमंत्री को दी नुक्सान की रिपोर्ट

पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण हुए नुक्सान की स्थिति और बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के लिए बुधवार शाम को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने मुख्यमंत्री को जिला में अब तक हुए नुक्सान और बचाव एवं राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट दी।

इस दौरान उन्होंने जिला के गांव चबूतरा में बेघर हुए लोगों, नादौन उपमंडल और जिले के अन्य भागों में मकानों के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित परिवारों के लिए किए गए सभी आवश्यक प्रबंधों से अवगत करवाया। उपायुक्त ने पेयजल योजनाओं, सड़कों तथा अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को हुई क्षति की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला में विभिन्न सेवाओं को अतिशीघ्र बहाल करने तथा राहत कार्यों को तत्परता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।