बिलासपुर || 1 अगस्त 2025 || उपायुक्त राहुल कुमार ने जिले में जारी भारी बारिश को देखते हुए सभी नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने आगामी कई दिनों तक और अधिक बारिश की संभावना जताई है, इसलिए अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए, खासकर रात के समय यात्रा को टालना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि जिले की नदियों और नालों में जलस्तर लगातार ऊंचे स्तर पर है, जो जन सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने आम जनता से निवेदन किया कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और बच्चों को भी इन खतरनाक स्थानों से दूर रखें। राहुल कुमार ने बताया कि जिले के कई क्षेत्र भूस्खलन संभावित (लैंडस्लाइड प्रोन) घोषित हैं। हाल ही में समलेटू क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भूस्खलन की घटना हुई है, जिस पर जिला प्रशासन ने सतत निगरानी रखी हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि इस भीषण वर्षा के कारण अब तक जिले में 55 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग समेत अन्य विभागों की संपत्तियां भी प्रभावित हुई हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों और एडवाइजरी का कड़ाई से पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी आपदा प्रबंधन केंद्र या प्रशासनिक इकाई से तुरंत संपर्क करें ताकि समय पर मदद मुहैया कराई जा सके।