इनरव्हील क्लब नाहन सामाजिक सरोकारों में लगातार अपनी भूमिका दिखा रहा है। क्लब की गतिविधियां पर्यावरण, संपूर्ण स्वच्छता, समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान को लेकर आर्थिक मदद आदि बहुत से कार्य किया जा रहे हैं। आज सोमवार को इनरव्हील क्लब की सदस्यों के द्वारा वाला राऊंड स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को हाइजीन कीट बांटी गई।
इस मौके पर सोनीका जैन, राखी अग्रवाल, रचना गुप्ता, अलका गुप्ता सुनैना अग्रवाल,मीनाक्षी बंसल आदि के द्वारा स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया। बच्चों के डेंटल केयर के साथ-साथ उन्हें टूथ ब्रश टूथपेस्ट साबुन तेल आदि भी बांटा गया। इस दौरान क्लब के द्वारा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को क्लब के द्वारा सम्मानित भी किया गया। वहीं स्कूल की मुख्य अध्यापिका विद्या देवी ने क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय में करवाए गए सामाजिक सरोकार के लिए आभार भी व्यक्त किया। क्लब की महिला सदस्यों के द्वारा बच्चों के साथ बिताए गए पलों को कैमरे में भी कैद किया गया।