इंडस्ट्रियल एरिया मैहतपुर में पशु जन्मदर नियंत्रण शिविर आयोजित

rakesh nandan

28/03/2025

ऊना || 28 मार्च 2025 || ओद्यौगिक क्षेत्र मैहतपुर में गतदिवस पशु चिकित्सालय मजारा द्वारा आवारा श्वानों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण हेतु पशु जन्मदर नियंत्रण शिविर लगाया गया। इस शिविर की अध्यक्षता पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक दिनेश परमार ने की जबकि एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि आवारा श्वानों की बढ़ती संख्या से कई तरह की समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं जिनमें सड़क दुर्घटनाएँ, लोगों पर हमले शामिल हैं। उन्होंने पशु चिकित्सालय द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।

पशु चिकित्सालय मजारा के पशु चिकित्सक डॉ अमित शर्मा ने बताया कि शिविर आयोजित करने का उद्देश्य क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करना और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित बनाना था। इस दौरान पशु चिकित्सकों और कर्मचारियों की एक विशेष टीम ने वैज्ञानिक पद्धति से 31 मादा श्वानों के सफलतापूर्वक नसबंदी ऑपरेशन किए गए। इसके अलावा श्वानों को एंटी रेबीज की वैक्सीन दी गई।

इस अवसर डॉ निशांत, डॉ शिल्पा, डॉ दीपशिखा, डॉ अंकुश, डॉ रितिका, डॉ अमित शर्मा, डॉ हरीश सहित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, समाजसेवी संगठन और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment