हमीरपुर || 26 जनवरी 2025 || पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से भोरंज तहसील के गांव दरूण में स्थानीय महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में भी 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने सभी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। ‘स्वर्णिम भारत-विरासत और विकास’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने प्रतिभागी महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। जबकि, महिलाओं ने भी देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।