जिला में किसी भी आपदा से सुनियोजित और प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर वालंटियर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका अगला चरण इसी माह से आरंभ किया जाएगा।
पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स तैयार
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया:
- 
हर पंचायत में 10 से 20 वालंटियर्स तैयार किए जाएंगे। 
- 
अब तक ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में लगभग 2260 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 
- 
अब इन कार्यक्रमों की अगली कड़ी में जिले के सभी 6 ब्लॉकों में प्रशिक्षण आयोजित होगा। 
ज्यादा से ज्यादा भागीदारी का आह्वान
उपायुक्त ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में निम्नलिखित की भागीदारी सुनिश्चित की जाए:
- 
पंचायत जनप्रतिनिधि व पंचायत सचिव 
- 
रोजगार सेवक 
- 
आंगनवाड़ी व आशा वर्कर 
- 
महिला मंडल, युवक मंडल 
- 
अन्य सामाजिक संगठन 
- 
45 वर्ष से कम आयु के स्थानीय वालंटियर्स 
जरूरी दस्तावेज
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को साथ लाना होगा:
- 
आधार कार्ड 
- 
बैंक खाते की कॉपी 
- 
पासपोर्ट साइज फोटो 
अधिक जानकारी के लिए संपर्क
अधिक जानकारी हेतु इच्छुक लोग DDMA कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क कर सकते हैं।
 
					