शिमला || 2 अगस्त 2025 || आकांक्षात्मक विकास खंड छौहारा एवं कुपवी के लिए आज ऐतिहासिक रिज मैदान स्थित पदमदेव परिसर में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में विधायक शिमला शहरी हरीश जनार्था बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छौहारा एवं कुपवी खंड आकांक्षात्मक विकास खंड हैं और सरकार, प्रशासन तथा जनता के सहयोग से इन दोनों खंडों में बेहतर कार्य हो रहा है। नीति आयोग ने दोनों खंडों में तीन प्रमुख संकेतकों में सुधार दर्ज किया है, जो गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही ये दोनों खंड हर मानक में सुधार करते हुए आकांक्षी खंड की सूची से बाहर निकल आएंगे।
उन्होंने कहा कि अब स्थानीय उत्पादों की मांग बाजार में तेजी से बढ़ रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को घर बैठे स्वरोजगार मिल रहा है। विलुप्त हो रहे उत्पाद भी पुनर्जीवित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को ‘हिम ईरा’ ब्रांड के तहत एकजुट किया है, जिसके फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश के उत्पाद अब दुनिया भर में पहुंच रहे हैं। सरकार का लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और इसी दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों की खरीद स्वयं सहायता समूहों से करें।
समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, जिला विकास अधिकारी कार्तिकेय शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
सम्मानित किए गए अधिकारी एवं कर्मी
मुख्यातिथि ने आकांक्षात्मक विकास खंड छौहारा एवं कुपवी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीडीओ कुपवी, बीडीओ छौहारा, सीडीपीओ कुपवी, सीडीपीओ छौहारा, बीपीओ छौहारा, एमएमएस विशेषज्ञ छौहारा, बीपीओ कुपवी, कृषि विशेषज्ञ कल्पना, कृषि विशेषज्ञ राकेश शर्मा, एबीएफ शीतल शर्मा, एनआरएलएम एरिया कोऑर्डिनेटर छौहारा एवं कुपवी मिशन एग्जीक्यूटिव को सम्मानित किया।
स्वयं सहायता समूहों ने लगाई स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी
दोनों विकास खंडों के स्वयं सहायता समूहों ने ‘आकांक्षा हाट’ के तहत पदमदेव कॉम्प्लेक्स में स्टॉल लगाए हैं, जिनमें स्थानीय प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 8 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी, जहां स्थानीय लोग और पर्यटक उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं। मुख्यातिथि हरीश जनार्था ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की प्रशंसा की।