ऊना, 14 जुलाई 2025 || स्वच्छता पखवाड़ा 2025 और केंद्र के मिशन लाइफ (लाइफ-लाइफ स्टाइल फॉर पर्यावरण) के तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ऊना की उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स इकाई ने आज बाथड़ी गाँव में एक विशेष स्वास्थ्य-जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस शिविर का उद्देश्य तपेदिक (टीबी) जैसी गंभीर बीमारी की समय पर पहचान और रोकथाम को बढ़ावा देना था। शिविर का उद्घाटन जिला टीबी अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर ने किया। इस दौरान आईओसीएल ऊना के संचालन प्रबंधक अंचित गुप्ता भी मौजूद रहे।
डॉ विशाल ठाकुर ने बताया कि यह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से निःशुल्क आयोजित किया गया जिसमें 300 से अधिक ग्रामीणों की एक्स-रे जांच की गई। यह पहल ग्रामीण समुदाय को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और टीबी की शीघ्र पहचान सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। डॉ. ठाकुर ने कहा, “स्वच्छता सबकी ज़िम्मेदारी है, और इस प्रकार की पहलें टीबी जैसी बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि टीबी निवारक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाना सामाजिक उत्तरदायित्व का एक अनिवार्य भाग है। इस अवसर पर अंचित गुप्ता ने कहा कि इंडियन ऑयल ऊना समुदाय-आधारित पहलों के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनों में योगदान दे रहा है, बल्कि पर्यावरणीय संरक्षण, सार्वजनिक कल्याण और समावेशी सतत विकास के अपने व्यापक सीएसआर दृष्टिकोण को भी सशक्त बना रहा है।