अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का सम्मेलन आयोजित

rakesh nandan

26/05/2025

ददाहु || 26 मई 2025 || ददाहू में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का लोकल कमेटी‌ का सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन में नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष साथी कुब्जा देवी, सचिव साथी बसन्ती, कोषाध्यक्ष सुनीता शर्मा, उपाध्यक्ष साथी रेखा, रक्षा, मधुर चौधरी सह सचिव रेणु हेमा,पुनम तथा दोमयन्ती,रोमा,मीरा,कमला,अमिता,शौभावालिया, हेमा,शीशा, कृष्णा को चुना गया

सम्मेलन में बढ़ती महिला हिंसा, महंगाई, अवैध नशे के खिलाफ तथा बस किराया बढ़ोतरी के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया और सरकार से फैसला वापस लेने की मांग उठाई गई, वहीं केन्द्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड दी है उसके खिलाफ भी प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही महिला समिति ने मांग की ददाहू अस्पताल में जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड सुविधा जनता को मुहिया करवाई जाए अन्यथा जल्द ही जन अभियान चला कर आन्दोलन शुरू होगा

सम्मेलन में सन्तोष कपूर पूर्व राज्य‌‌‌ अध्यक्ष तथा अमिता चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे

Leave a Comment