अखिल जनवादी महिला समिति का 7वा जिला सम्मेलन वाय डब्ल्यू सी ए में संपन्न

rakesh nandan

31/05/2025

शिमला || 31 मई 2025 || अखिल जनवादी महिला समिति का 7वा जिला सम्मेलन वाय डब्ल्यू सी ए में मनाया गया। सम्मेलन में शिमला ठियोग, कुसुम्पटी,निरमंड,रामपुर, कोटखाई और रोहड़ू से आई महिलाओं ने भाग लिया।

सम्मेलन की शुरुआत झंडारोहण से की गई।जो महिला समिति की सबसे पुरानी सदस्य कमला ने किया। उसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सम्मेलन की शुरुआत की गई। सम्मेलन का उद्घाटन जिला प्रभारी संतोष कपूर ने किया जिसमें आज की महिलाओं की स्थिति पर बात रखते हुए उदघोषित किया।

सम्मेलन को सुचारू रखते हुए महिला समिति की जिला की रिपोर्ट जिला सचिव सोनिया शबरवाल ने रखी जिसमें उन्होंने देश प्रदेश में घटित घटनाएं सामने रखी। इस मौके पर उन्होंने आगामी तीन वर्षों में कार्य की रूपरेखा रखते हुए कहा कि आने वाले समय में सदस्यता को बढ़ाया जाएगा और नई यूनिट्स का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही डिपुओं में महंगा राशन, सार्वजनिक शौचालयों में महिलाओं से यूरिन चार्जेस, बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपए ओर साधारण किराए में 15% की बढ़ोतरी के खिलाफ अभियान चलाने की बात रखी। इसके साथ ही 5/6 जुलाई को शिमला जिला में राज्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें जिला से डेलीगेट भी तैयार किए गए।

सम्मेलन को महिला समिति की राज्य सचिव फालना चौहान ने भी महिलाओं के मुद्दों पर बात रखी एवं महिलाओं के आए सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला कमेटी को आश्वासन देते हुए कहा कि वो जिला को चलाने के लिए राज्य से हर संभव मदद करेंगी।

सम्मेलन में बढ़ती महंगाई,नशा और सार्वजनिक शौचालयों की परिस्थिति पर प्रस्ताव रखे गए जो सार्वजनिक रूप से पास किए।

नई जिला कमेटी 21 सदस्यीय चुनी गई जिसमें 19 को चुन लिया गया है और 2 सीट खाली रखी गई है। जिसमें सोनिया शबरवाल को सचिव पूजा को अध्यक्ष ओर गजाला को कोषाध्यक्ष चुना गया।

साथ ही कमेटी में रंजना ,रमा रावत, निर्मला, दीपा, अनीता, रेणु धवन, नीमा, अनीता, इंद्रा, बनीता, runa, डोल्मा, सुनिधि, शांता, सुमित्रा और कमला को चुना गया।

अंत में सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने आगामी रूपरेखा बताते हुए सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Comment