अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिलासपुर में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर, 21 जून – आयुष विभाग द्वारा 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कहलूर इनडोर स्टेडियम लूहणू में किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त राहुल कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर योगाभ्यास सत्र का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास सत्र से हुई, जिसका संचालन आयुष विभाग के प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों द्वारा किया गया। योग सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न योग मुद्राओं एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।

इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने योग दिवस की सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा है, जो आज वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है, जिससे तन, मन और आत्मा में समरसता आती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग अधिकांश समय मोबाइल और सोशल मीडिया पर व्यतीत कर रहे हैं, जिससे जीवन में तनाव, थकान और रोग बढ़ रहे हैं। ऐसे में योग का अभ्यास मानसिक शांति, एकाग्रता और ऊर्जा प्रदान करता है। उपायुक्त ने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन 15 से 20 मिनट योगाभ्यास करें और इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। साथ ही उन्होंने संतुलित खानपान और सकारात्मक सोच अपनाने पर भी बल दिया।

जिला आयुष अधिकारी राजन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को योग के महत्व से अवगत कराना, उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना और योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना है। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी विभागों, संस्थानों, प्रतिभागियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

योगाभ्यास सत्र के संचालन में आयुष विभाग की डॉ. रोहित कपिल, डॉ. शिवानी, डॉ‌ मृदुला , डॉ. प्रियंका, डॉ. सुरेंद्र , डॉक्टर विक्रांत तथा गायत्री परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के सफल संचालन में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा जिला प्रशासन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment