हरिपुरधार || 24 जुलाई, 2024 || हिमाचल सरकार द्वारा हरिपुरधार के युवा एडवोकेट अनिल ठाकुर को जिला सिरमौर के फारेस्ट विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग व ग्रामीण विकास बैंक का Standing Counsel नियुक्त किया गया है।
अनिल ठाकुर हरिपुरधार महल क्षेत्र की ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना के गाँव गवाहु के स्थानीय निवासी है जो वर्तमान में जिला न्यायालय सोलन, नाहन व हिमाचल हाई कोर्ट के अधिवक्ता भी है।
एडवोकेट अनिल ठाकुर फारेस्ट विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास बैंक के सभी सरकारी केस पर सरकार के तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे। हरिपुरधार क्षेत्र से पहली बार किसी युवा अधिवक्ता को सरकार में तैनाती मिली है जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
इस नियुक्ति के लिये युवा अधिवक्ता अनिल ठाकुर ने विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार का हार्दिक आभार प्रकट किया है।