पीएम श्री. रा. व.मा.पा. बेचड का बाग़ में किया गया पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

श्री रेणुका ज़ी [20 दिसम्बर 2024] जिला सिरमौर विधानसभा श्री रेणुका ज़ी के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड का बाग़ में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

पारितोषिक वितरण के मुख्य अतिथि मेजर संदीप कुमार, भारतीय सेना ने शिरकत की। पीएम श्री राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य चिंतामणि शर्मा तथा अध्यापकगण व अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य चिंतामणि शर्मा के नेतृत्व मे विद्यायल के तमाम स्टॉफ सहित मुख्य अतिथि क़ो शॉल टोपी व् स्मृति चिन्ह तथा विशेष अतिथि देवराज ठाकुर क़ो स्मृर्ति चिन्ह भेट किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के आंचल में जोत प्रचलित करते हुए पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आरंभ हुआ।

स्थानीय विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुति देकर तथा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य चिंतामणि शर्मा ने मुख्यअतिथि व विशेष अतिथि तथा अभिभाव का पारितोषिक वितरण में एकत्रित होने पर धन्यवाद व स्वागत अभिनंदन किया।

प्रधानाचार्य चिंतामणि शर्मा ने स्वागत प्रस्ताव के साथ-साथ विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। स्थानीय पाठशाला द्वारा छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का भी आगाज किया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।

गौरतलब है कि स्थानीय बच्चों द्वारा जहां पर हिंदी तथा पहाड़ी नाटिया की प्रस्तुति दी तो वहीं पर केद्रीय प्राथमिक पाठशाला बेचड़ का बाग़ के नन्हें बच्चो द्वारा पहाड़ी नाटी पर नृत्य का भी कार्यक्रम देखने को मिला।

पारितोषिक वितरण के अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तथा अभिभावक पूर्व प्रधान अर्जुन ठाकुर, पूर्व प्रधान सतपाल मान, सेवा निर्वित नायब तसिहल दार काकु राम भरद्वाज, सेवा निर्मरित शिक्षा विभाग शमशेर पवार व् विभिन्न पंचायतो के प्रतिनिधि नवयुवक मंडल एवं स्थानीय ग्राम पंचायत वरिष्ठ तथा कनिष्ठ प्रभावशाली लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment